BHOPAL NEWS: भोपाल क्राइम ब्रांच और पिपलानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बैंक में लूट की कोशिश करने वाले आरोपी गिरफ्तार किये गए है, पुलिस 5 आरोपियों को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार करके लाई है, आरोपियो ने भोपाल में घटना को अंजाम देने के बाद राजस्थान के झुंझुनू इलाके में स्थित बड़े बैंक में डकैती डालने की योजना बना रखी थी लेकिन उससे पहले ही भोपाल पुलिस ने दबोच लिया,
फिल्मी स्टाइल में क्राइम ब्रांच और पिपलानी पुलिस ने दबिश दी थी, दबिश के दौरान बिहार जेल में कैदी की हत्या करने वाला आरोपी शिवम कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा, शिवम ने बिहार जेल में अपने साथियों के साथ मिलकर कैदी की हत्या की थी।
पुलिस लगातार कर रही तलाश
दरअसल पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित फेडबैंक में आरोपियो ने लूट का प्रयास किया था लेकिन यह सफल नही हो पाए थे, घटना के बाद यह फरार हो गए थे, पुलिस ने इनके एक साथी को गिरफ्तार किया था वही बाकी के आरोपी अब पकड़े गए, भोपाल में लूट की घटना को अंजाम देने हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शिवम को लीडर बनाया गया था वही बिहार मुख्य षड्यंत्रकर्ता बिहार और पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है,
यह जेल में बंद रहकर नए लड़कों को ब्रेनवाश कर गैंग तैयार करते थे वही गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर लड़कों को गैंग में शमिल करते थे। बताया जा रहा है कि जेल में बंद सरगना सुबोध सिंह को भारत में स्थित सभी गोल्ड लोन बैंको की जानकारी थी।
रिमांड पर लेगी पुलिस
हत्या के मामले में बिहार जेल में बंद सुबोध सिंह वारदात को अंजाम देने के लिए साथियों को गाइड करता था। पकड़े गए आरोपी हाई टेक उपकरणों डकैतीका डकैती में इस्तेमाल करते थे। वही वारदात करने के लिए फर्जी आधार कार्ड और कई नकली दस्तावेज भी तैयार करते थे, आरोपियों के पास से 3 देशी पिस्टल, कारतूस, मैगजीन, आधा दर्जन मोबाइल फोन, जैमर, वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल, बरामद हुई है। पुलिस कोर्ट से इनकी रिमांड मांगेगी, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी । पुलिस की पूछताछ में और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। वही पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच और पिपलानी पुलिस को अधिकारियों द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।