Tue, Dec 23, 2025

सिर्फ एक महीने में ही बेटिकिट यात्रियों से भोपाल रेल मण्डल ने वसूले 04 करोड़ 60 लाख, यात्रियों से रेल्वे की अपील

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के लिए वैध एवं पूर्ण टिकट लेकर ही सफर करें। प्रतीक्षा सूची वाले ई-टिकट (वेटिंग लिस्ट ई-टिकट) पर यात्रा करना रेलवे नियमों के विरुद्ध है और ऐसा करने पर जुर्माना और दोगुना किराया वसूला जा सकता है।
सिर्फ एक महीने में ही बेटिकिट यात्रियों से भोपाल रेल मण्डल ने वसूले 04 करोड़ 60 लाख, यात्रियों से रेल्वे की अपील

Railway reservation centres operational even on Diwali, October 20.

भोपाल मंडल ने मई माह में टिकट जांच का एक व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा नियमित ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सघन जांच की गई, जिसमें मुख्य रूप से बिना टिकट यात्रा करने वाले, अनुचित टिकट रखने वाले और बिना बुकिंग के सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को चिन्हित किया गया।

बेटिकिट यात्रियों से कमाए करोड़ों 

मई 2025 माह के दौरान कुल 64,710 मामलों में अनियमितताएं पाई गईं। इनमें 35,075 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए, जिनसे कुल ₹2,97,08,585/- की वसूली की गई। 30,483 यात्रियों के पास अनुचित टिकट पाए गए, जिनसे ₹1,62,55,385/- की राशि वसूली गई। वहीं, बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने के 152 मामलों से ₹43,950/- की वसूली की गई। इस प्रकार, टिकट जांच के माध्यम से मई माह में कुल ₹4,60,07,920/- का राजस्व प्राप्त हुआ।

रेलवे की अपील 

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के लिए वैध एवं पूर्ण टिकट लेकर ही सफर करें। प्रतीक्षा सूची वाले ई-टिकट (वेटिंग लिस्ट ई-टिकट) पर यात्रा करना रेलवे नियमों के विरुद्ध है और ऐसा करने पर जुर्माना और दोगुना किराया वसूला जा सकता है। इसी प्रकार, प्लेटफॉर्म टिकट केवल स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए मान्य होता है, यात्रा हेतु इसका उपयोग अवैध है। बिना बुकिंग के सामान के साथ यात्रा करने पर भी जुर्माने का प्रावधान है, अतः यात्रा से पूर्व अपने सामान की समुचित बुकिंग कराना आवश्यक है।

रेल्वे का प्रयास 

भोपाल मंडल रेल प्रशासन का यह सतत प्रयास है कि सभी यात्रियों को एक अनुशासित, सुरक्षित और पारदर्शी यात्रा सुविधा प्रदान की जाए। यात्रियों से अपेक्षा है कि वे रेल यात्रा के निर्धारित नियमों का पालन कर रेलवे की सेवाओं को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें।