कर्मचारियों का आरोप-सरकार ने पहुंचाया लाखों का नुकसान

Avatar
Updated on -

Bhopal News –मध्यप्रदेश में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश ने सरकार पर कर्मचारियों के नुकसान का आरोप लगाया है, संघ के सचिव उमाशंकर तिवारी की माने तो सरकार ने मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता केंद्रीय तिथि एवं केंद्रीय दर से न देकर पिछले 46 महीने में लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है, आरोप है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर कहा है कि हम कर्मचारियों की पाई पाई देंगे केंद्र द्वारा जब भी महंगाई भत्ता बढ़ता है राज्य शासन द्वारा समय पर ना देने से कर्मचारियों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है एक तरफ देश के जनप्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भारी वेतन पाने के बाद भी परेशान है फिर छोटे से वेतन में काम चलाने वाले कर्मचारियों को कितना संकट झेलना पड़ता होगा यह सोचने की बात है।

ऐसे हुए नुकसान 

जुलाई 2019 में 12% महंगाई भत्ता मिल रहा था 17% की घोषणा हुई लेकिन 5% महंगाई भत्ता नहीं दिया गया इस प्रकार 12% महंगाई भत्ता सितंबर 2021 तक मिलता रहा कुल 27 महीने तक 5% महंगाई भत्ता नहीं बढ़ा केंद्र द्वारा 17% दिया जा रहा था यह कोरोना से पहले का काल था 1 अक्टूबर 2021 से महंगाई भत्ते में 8% की बढ़ोतरी की गई 20% महंगाई भत्ता प्रदान किया गया उसके बाद भी जब भी महंगाई भत्ता बढ़ा है उसमें केंद्रीय दरों केंद्रीय तिथि का पालन ना होने से उसमें  नुकसान हुआ है।

 

 

 

 

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News