आईपीएल सट्टे के मामले में विदेशी मुद्रा का खुलासा, बेनामी संपत्ति का होगा मामला दर्ज!

Published on -

भोपाल। आईपीएल सट्टे के मामले में आयकर विभाग की छानबीन में विदेशी मुद्रा के लेनदेन का खुलासा भी हुआ है। वहीं विदेशी मुद्रा का मामला होने से इसमें प्रवर्तन निदेशालय के एंगल से जांच की संभावनाएं भी ढूंढी जा रही हैं। आयकर के सामने यदि संपत्ति का श्रोत स्पष्ट नहीं हुआ तो विभाग बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर देगा। हवाला का मामला साबित होने प्रवर्तन निदेशालय को मामला सौंप दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इस मामले में हुए करीब 100 करोड़ रुपए के लेनदेन में 15 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन हांगकांग डॉलर और दुबई की मुद्रा में किया गया। बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान दिलीप नहलानी ने यही बताया कि वह गिरीश तलरेजा के लिए काम करता था। दो दिन वह आयकर के सामने पेश नहीं हुआ, इस दौरान उसने अपने दोनों मोबाइल भी छुपा दिए थे। विभाग ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने दोनों मोबाइल फोन बरामद करा दिए। आयकर विभाग ने सोमवार को दिलीप के घर पर छापे की कार्रवाई शुरू की थी। उससे पूछताछ का सिलसिला लंबा चला, जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। आयकर ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है, साथ ही उसने जो बयान दजज़् कराए उसे भी आयकर विभाग ने पुलिस को सौंप दिया है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News