भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। भोपाल एसटीएफ़ की बड़ी कार्यवाई सामने आई है। इस कार्यवाही में धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का एसटीएफ़ ने पर्दाफाश किया है। एसटीएफ के हत्थे एक ऐसा गिरोब चढ़ा है जो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था। इस गिरोह ने देशभर में 100 से अधिक छात्रों के साथ के एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी की है। गिरोह के सदस्य नीट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट की सूची ऑनलाइन निकालते थे। और फिर उनके परिजनों से संपर्क करते थे।उन्हें एडमिशन दिलाने के नाम पर यह गिरोह परिजनों से मोटी रकम वसूलते थे। गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ़ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के हत्थे चढ़े इस गिरोह का एमपी के साथ बिहार यूपी में भी नेटवर्क फैला है। फिलहाल गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों से एसटीएफ पूछताछ कर रही है। पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते है।
CM Shivraj की ‘चाय पर चर्चा’, कुल्हड़ वाली चाय की चुस्कियों के साथ महिलाओं से संवाद
एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार आरोपी एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के लिए संगठित गिरोह चलाते हैं। ये गैंग छात्रों को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में अलग-अलग कोटे के तहत दाखिले का झांसा देता है। इसके लिए यह एक छात्र से अमूमन 20 से 25 लाख रुपये वसूलते थे। कुछ लोगों से इससे भी ज्यादा रकम ली गई है। इनके द्वारा दाखिले के लिए की जाने वाली पूरी प्रक्रिया और भरवाए जाने वाले फार्म आदि सब फर्जी होते थे। एसटीएफ गिरोह के अन्य सदसयों की तलाश कर रही है।