MP board exam result – छात्र की अंकसूची में गड़बड़ी, MATHS की जगह ECONOMICS का पेपर लिखा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा का  परिणाम घोषित किया, वही भोपाल के करोंद स्थित नव निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल का मामला सामने आया है यहाँ पढ़ने वाले एक छात्र की उस विषय में सप्लीमेंट्री आई है जो विषय उसका था ही नहीं, उस विषय को अंकसूची में दर्ज किया गया है और उस विषय में उसे अनुपस्थित बताया गया है। जबकि छात्र ने मैथ्स का पेपर दिया था और मैथ्स का पेपर अंकसूची में दर्शाया ही नहीं गया।

यह भी पढ़ें… MP Board : कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, तारीख घोषित, जल्द करें आवेदन, जून में होगी परीक्षा

राजधानी भोपाल के करोंद स्थित नव निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12 वीं के छात्र सुजल सिकनिया ने कामर्स विषय मैथ्स के साथ लिया है, सुजल का कहना है कि उसने कक्षा 11 वीं में कामर्स विषय लिया था जिसमें उसने आप्शनल विषय में मैथ्स लिया था, कक्षा बारहवीं में उसने इसी विषय के पेपर दिए, लेकिन जब उसका रिजल्ट आया तो वह देखकर हैरान रह गया कि उसके मैथ्स के विषय की बजाए एकोनॉमिक्स उसकी अंकसूची में है और उस विषय के आगे उसे अनुपस्थित बताया गया है हालांकि उसने मैथ्स विषय का पेपर दिया था जो की उसकी अंकसूची में नहीं है, फिलहाल सुजल ने अपने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की है, वही स्कूल प्रबंधन ने इस गड़बड़ी में सुधार का आश्वासन दिया है।

MP board exam result - छात्र की अंकसूची में गड़बड़ी, MATHS की जगह ECONOMICS का पेपर लिखा


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News