Rajesh Sharma 24 properties attached IT Department : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चर्चित बिल्डर धनकुबेर राजेश शर्मा पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है, पिछले दिनों छापे में मिली करोड़ों रुपए की संपत्तियों पर अब एक्शन शुरू हो गया है, आज आयकर विभाग ने राजेश शर्मा और उसकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम से सामने आई 24 संपत्तियों को अटैच कर लिया है, अटैच की गई संपत्तियों की कीमत करीब 200 करोड़ बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश आयकर विभाग ने बिल्डर राजेश शर्मा के नाम पर दर्ज 8 और उसकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर दर्ज 16 संपत्तियों को आज अटैच कर लिया है, इन पर अब बेनामी संपत्ति अधिनियम की धाराओं में केस चलेगा, जब तक जाँच चलेगी तब तक इस संपत्तियों का लेन देन संभव नहीं हो सकेगा, यानि इसे ना कोई बेच सकेगा ना खरीद सकेगा।
पूर्व IAS से नजदीकी सम्बन्ध के चलते रसूख दिखाकर संपत्ति अर्जित करने की चर्चा
आयकर विभाग ने जो संपत्तियां अटैच की हैं वे राजधानी के बहुचर्चित और विवादित क्षेत्र सेन्ट्रल पार्क और अन्य पॉश इलाकों के अलावा आसपास के क्षेत्रों में हैं, इसमें जमीन, प्लाट और फ्लैट और बिल्डिंग शामिल हैं, कहा जा रहा है कि राजेश शर्मा ने मध्य प्रदेश के एक पूर्व IAS अधिकारी से नजदीकी सम्बन्ध के चलते रसूख की दम पर ये संपत्ति अर्जित की।
अटैच संपत्तियों की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये
आयकर विभाग ने जो संपत्ति अटैच की है उसकी गाइड लाइन के हिसाब से कीमत करीब 40 करोड़ रुपये के आसपास है लेकिन इसका बाजार मूल्य करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, इन संपत्तियों पर अब बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आईटी के छापे में मिली है करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति
आपको बता दें कि पिछले दिनों आयकर विभाग ने त्रिशूल कंस्ट्रकशन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर भोपाल, इंदौर सहित अन्य जगहों पर छापा मारा था जिसमें करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्तियों की मिलने की बात सामने आई थी, इसकी शुरूआती जाँच में जो संपत्तियां राजेश और उसकी पत्नी राधिका के नाम पर सामने आई हैं उसे आयकर विभाग ने अटैच कर लिया है।
इनकम टैक्स ने राजेश शर्मा और उसकी पत्नी की लगभग 200 करोड़ (अनुमानित कीमत) की 24 संपत्तियां अटैक की @VirendraSharmaG #IncomeTax #RajeshSharma pic.twitter.com/efeN3oUpm3
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 2, 2025