ओसाका के युमेशिमा द्वीप पर आयोजित वर्ल्ड एक्सपो-2025 में भारत मंडप में मनाए गए रेलवे सप्ताह का रविवार को अंतिम दिन था, यह मौका भावनात्मक और सांस्कृतिक क्षण का साक्षी बना जहाँ भारतीय नवाचार की वैश्विक सराहना और देशों के बीच सौहार्द्रपूर्ण संवाद एक साथ देखने को मिला। यह केवल तकनीकी प्रदर्शन नहीं, बल्कि आत्मीय जुड़ाव की एक अनुभूति है।

“वंदे भारत एक्सप्रेस” के मॉडल पर टिकी सबकी निगाहे
ओसाका के इस भविष्यनिष्ठ एक्सपो में जब दुनिया भर से आए दर्शको ने भारतीय मंडप की ओर रुख किया, तो उनकी प्राथमिक सूची में सबसे ऊपर था-भारतीय रेलवे का स्टॉल। विशेष रूप से जापानी नागरिक यहाँ भारी संख्या में पहुंचकर न केवल “वंदे भारत एक्सप्रेस” के मॉडल के साथ उत्साहपूर्वक सेल्फी लेते दिखे, बल्कि उच्चगति ट्रेन की तकनीकी जानकारी भी गहराई से पढ़ते नजर आए। बच्चों की उत्सुक आँखें, तकनीकप्रेमियों की जिज्ञासा और परिवारों की मुस्कान – यह सब भारतीय रेलवे के प्रति उनके गहरे आकर्षण को दर्शा रही थी।

इंडियन रेल्वे को लेकर जापानी छात्रों में उत्साह
एक जापानी छात्रा अकिको तनाका, वंदे भारत के मॉडल के सामने पोज देते हुए कहा कि “मुझे नहीं पता था कि भारत में इतनी तेज़ ट्रेनें हैं! यह बहुत खूबसूरत है।” उसके बाद वह ट्रेन की सीटी की आवाज़ निकालकर “नमस्ते” कहती है और खिलखिलाकर हँसती है। वहीं कुछ कदम आगे विश्व की सबसे ऊंची रेल पुल चिनाब ब्रिज का लघु मॉडल लोगों को खींच लाया। हर कोण से इसकी तस्वीरें ली जा रही थे। नागोया के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर कहते हैं, “यह तो इंजीनियरिंग का चमत्कार है – हिमालय जैसे कठिन भूभाग में ऐसा निर्माण सच में असाधारण है।”
राष्ट्र की भावना और जीवंत यात्रा का जीवंत चित्र
भारतीय रेलवे का यह स्टॉल केवल मशीनों का प्रदर्शन नहीं करता, बल्कि एक राष्ट्र की भावना और जीवंत यात्रा का जीवंत चित्र प्रस्तुत करता है। ऑगमेंटेड रियलिटी, इमर्सिव प्रोजेक्शन और वर्चुअल टूर के माध्यम से यह स्टॉल भारतीय रेल के विविध भू-भागों में चलने वाले 23 मिलियन यात्रियों की रोज़मर्रा की कहानी कहता है। अंजी खड्ड ब्रिज, भारत का पहला केबल स्टे रेल पुल, कश्मीर क्षेत्र के दुर्गम भूभाग में बना, दर्शकों को उसकी निर्माण प्रक्रिया देखकर भावुक कर देता है।

जापानी दर्शक जब बोले “वंदे भारत” या “”नमस्ते इंडिया””
स्टॉल के एक हिस्से को भारतीय रेलवे स्टेशन जैसा रूप दिया गया था, जहाँ हिंदी उद्घोषणा, चायवालों की प्रतिकृति और इंजन की आवाज़ दर्शकों को एक वास्तविक भारतीय अनुभव करा रही थी। जापानी दर्शक जब “वंदे भारत” या “चिनाब” जैसे शब्दों को उत्साह से उच्चारित करते हैं और भारतीय स्वयंसेवकों को उपहार या ओरिगामी क्रेन भेंट करते हैं, तो यह केवल तकनीकी सहभागिता नहीं, बल्कि सांस्कृतिक संगम बन जाता है। एक भावुक क्षण तब आया जब जापानी स्कूली बच्चे भारतीय रेलवे के डिजिटल मानचित्र के सामने समूह में झुके और एक साथ कहा- “नमस्ते इंडिया!” यह वह क्षण था जहाँ रेलगाड़ियाँ केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि सपनों को दिशा देने वाले माध्यम बन जाती हैं।
भारतीय रेल की कहानी
वर्ल्ड एक्सपो 2025 की थीम “Designing Future Society for Our Lives” को भारतीय रेल ने पूरी तरह आत्मसात किया है। Saving Lives, Empowering Lives, Connecting Lives जैसी उपथीम्स के अंतर्गत भारतीय रेलवे ने ग्रीन टेक्नोलॉजी, सौर ऊर्जा स्टेशन, एआई आधारित ट्रैफिक कंट्रोल, जल संरक्षण, तथा 2030 तक 100% विद्युतीकरण जैसे महत्वाकांक्षी कदमों को सहज डिजिटल डिस्प्ले और टचस्क्रीन के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे सभी आयु वर्ग के लोग सराह रहे हैं। जब दुनिया सतत विकास की बातें कर रही है, भारत की रेल प्रणाली ने यह दिखाया है कि कैसे यह उद्देश्य निर्णयात्मक, समावेशी और व्यवहारिक रूप से हासिल किया जा सकता है।
भारतीय मंडप में भारी भीड़
रेलवे सप्ताह के इस अंतिम दिन सूर्यास्त के समय भी भारतीय मंडप में भारी भीड़ बनी रही। लोग लगातार प्रदर्शनियां देख रहे थे, तस्वीरें ले रहे थे और मसाला चाय की सुगंध वातावरण में बसी हुई थी। एक जापानी बच्चा वंदे भारत के मॉडल के सामने हाथ फैलाकर ट्रेन कंडक्टर की भूमिका निभाता है, और उसके माता-पिता भारतीय स्वयंसेवकों के समक्ष झुककर कहते हैं – “धन्यवाद, आपने हमें भारत का यह पक्ष दिखाया।” इस समूचे अनुभव में तकनीक और परंपरा, इस्पात और मुस्कान के संगम से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय रेलवे केवल लॉजिस्टिक का चमत्कार नहीं है, बल्कि यह विश्व संस्कृतियों को जोड़ने वाला एक सेतु है – आत्मीयता और अभिव्यक्ति का प्रतीक।





