- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश को देंगे कई सौगात
- पीएम 25 दिसंबर को करेंगे देश की पहली केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास
- देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का करेंगे लोकार्पण
- स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का भी करेंगे जारी
Ken Betwa river Link project: 25 दिसंबर 2024 मध्य प्रदेश के लिए सौगात भरा होना वाला है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खजुराहो में देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास और पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। केन बेतवा परियोजना से लाखों किसानों को लाभ मिलेगा।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व पीएम भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर एमपी के खजुराहो में दोपहर 12 बजे देश की पहली महत्वाकांक्षी केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। वे देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी करेंगे।इस मौके पर पीएम मोदी वाजपेयी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का भी जारी करेंगे।
10 जिलों को सिंचाई की सुविधा, 44 लाख किसान होंगे लाभान्नित
- पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना, भूमिगत दाब युक्त पाइप सिंचाई प्रणाली अपनाने वाली सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है।
- इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे।
- फसलों के उत्पादन एवं किसानों की आय में वृद्धि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण से हरित ऊर्जा में 103 मेगावॉट योगदान के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
- बेहतर जल प्रबंधन एवं औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त जल आपूर्ति से औद्योगिक विकास होगा और रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा।
- इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में 59 हजार हेक्टेयर वार्षिक सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी एवं 1.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मौजूदा सिंचाई का स्थिरीकरण किया जायेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बांदा जिलों में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।
- परियोजना से मध्यप्रदेश की 44 लाख और उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना, अटल ग्राम सुशासन भवन की पहली किस्त
- देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का भी प्रदेशवासियों को मिलेगा लाभ।परियोजना के प्रथम चरण में इस वर्ष अक्टूबर माह से पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है।
- परियोजना के द्वितीय चरण की 240 मेगावॉट क्षमता के लिये एमपीपीएसीए से आवश्यक सहमति उपरांत चयनित विकासक “सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड” से अनुबंध हस्ताक्षरित किया जाना प्रस्तावित है।
- मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण होगा। प्रारंभिक चरण में 1153 नवीन पंचायत भवनों के लिये 437.62 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये हैं।
- प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में से भवन विहीन, जीर्ण-शीर्ण भवन और अनुपयोगी 2500 ग्राम पंचायतों को नवीन भवन की स्वीकृति के लिये चिन्हित किया गया है।
- मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने के लिये समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर पंचायत भवन स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना
हर खेत और हर घर तक पहुंचेगा पानी25 दिसंबर को बुंदेलखण्ड की समृद्धि और विकास का प्रारंभ होगा नया अध्याय…..@PMOIndia @DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh @DoWRRDGR_MoJS@minmpwrd @nvdamp @AgriGoI@minmpkrishi
#मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान… pic.twitter.com/XxVssMzSWq— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 24, 2024
केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से
बदलेगी बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर और तकदीरप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना का करेंगे शिलान्यास
—
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी के नदी जोड़ो अभियान का सपना मध्यप्रदेश की धरती पर साकार हो रहा… pic.twitter.com/9XSQI6bibJ— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 24, 2024