अब इस BJP नेता का CAA/NRC पर विरोध, बोले-भेड़ नहीं जो गलत के पीछे चलता रहूं’

भोपाल। पूजा खोदाणी।
सीएए को लेकर बीजेपी में भी बगावत के स्वर अब तेजी से फूट रहे है।एक के बाद एक नेता पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे है। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के बाद अब भाजपा नेता अजीत बौरासी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है। बौरासी का कहना है कि ‘मैं भेड़ नहीं जो गलत के पीछे भी चलता रहूं’। वही उन्होंने CAA-NRC को मुस्लिमों के साथ-साथ SC, ST, OBC के लिए भी हानिकारक बताया है।जबकी इसके पहले बीते दिसबंर में उन्होंने सीएए का समर्थन किया था।हैरानी की बात ये है कि बौरासी की बयान उस समय आया है जब संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रदेश दौरे पर है और सीएए-एनआरसी के समर्थन में माहौल बना रहे है। बौरासी के इस बयान के बाद पार्टी में खलबली मच गई है।

दरअसल, इंदौर जिले में बीजेपी नेता अजीत बौरासी ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सीएए (CAA) का विरोध किया है। बीजेपी नेता ने पार्टी लाइन से हटकर विरोध किया है। उन्होंने सीएए के खिलाफ अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है, ‘मैं भेड़ नहीं जो गलत के पीछे भी चलता रहूं’ साथ ही CAA-NRC को मुस्लिमों के साथ-साथ SC, ST, OBC के लिए भी हानिकारक बताया है।जबकी 15 दिसंबर को अजीत ने इसी फेसबुक अकाउंट से नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में पोस्ट डाली थी। तब अजीत ने पोस्ट में लिखा था कि मैंने अब तक अध्यादेश को जितना समझा है उससे किसी भी हिंदुस्तानी का नुकसान नहीं है। बौरासी का यह बदला अंदाज भाजपा-कांग्रेस नेताओं को हैरान कर रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News