अपर मुख्य सचिव की दो टूक- निर्माण कार्य रुका तो वेतन वृद्धियाँ भी रुक जायेंगी

अपर मुख्य सचिव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwaha) ने दो टूक शब्दों में कहा कि नर्मदा घाटी विकास परियोजना (Narmada Valley Development Project) में प्रस्तावित सभी सिंचाई परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा कराया जाये। वही उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) के अपर मुख्य सचिव ने इंजीनियर्स को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य रुका तो वेतन वृद्धियाँ भी रुक जायेंगी ।

MP Weather Aler: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

दरअसल, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह नर्मदा घाटी विकास भवन के सभाकक्ष में सोमवार को विभागीय समीक्षा कर रहे थे और उन्होंने कहा कि नर्मदा घाटी विकास परियोजना में प्रस्तावित सभी सिंचाई परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा कराया जाये।​नर्मदा घाटी विकास अंतर्गत सभी सिंचाई परियोजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिये इंजीनियर्स निर्माण एजेंसियों से लगातार सम्पर्क में रहें और यह सुनिश्चित करें कि काम नहीं रुके। अधिकारियों को परियोजनाओं के निर्माण की सतत मॉनिटरिंग करना चाहिये।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)