International Women’s Day: क्वीन्स ऑन द व्हील्स की शुरुआत, सफर पर निकलीं 25 महिला बाइक राइडर्स

बाइकिंग इवेंट क्वीन्स ऑन द व्हील्स (Queens on the Wheel) की शुरूआत हुई। जिसमें देशभर की 25 महिला बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया है।

Sanjucta Pandit
Published on -

International Women’s Day Bhopal News : राजधानी भोपाल के मध्य प्रदेश जनजातिय संग्रहालय से बाइकिंग इवेंट क्वीन्स ऑन द व्हील्स (Queens on the Wheel) की शुरूआत हुई। जिसमें देशभर की 25 महिला बाइक राइडर्स ने हिस्सा लिया है। बता दें कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सदस्यों द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। जिसका समापन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को होगा। इस दौरान महिला राइडर्स राज्य के प्रमुख गंतव्यों में 1400 किलोमीटर का रोमांचक सफर तय करेंगी।

International Women's Day: क्वीन्स ऑन द व्हील्स की शुरुआत, सफर पर निकलीं 25 महिला बाइक राइडर्स

इन स्थानों की महिलाओं ने लिया हिस्सा

  • हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, देवास

International Women's Day: क्वीन्स ऑन द व्हील्स की शुरुआत, सफर पर निकलीं 25 महिला बाइक राइडर्स

इन स्थानों का करेंगी सफर

  • भोपाल
  • सांची
  • चंदेरी
  • कुनो
  • ग्वालियर
  • ओरछा
  • खजुराहो

यह रहेगा रूट

तारीखरूट
02 मार्चभोपाल-सांची-विदिशा-मुगावली-चंदेरी
03 मार्चचंदेरी-शिवपुरी-पोहरी-कूनो
04 मार्चकूनो-पोहरी-मोहना-ग्वालियर-मितावली-पढ़ावली-ग्वालियर
05 मार्चग्वालियर-दतिया-झांसी-ओरछा
06 मार्चओरछा-निवाड़ी-बमीठा-खजुराहो
07 मार्चखजुराहो-छतरपुर-गुलगंज-बड़ा मलहरा बंडा- सागर
08 मार्चसागर-राहतगढ़-ग्यारसपुर-विदिशा बायपास-सांची-भोपाल

प्रबंध संचालक द्वारा मिली ये जानकारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना संचालित की जा रही है। जिसका उद्देश महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देना है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश को महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित और सशक्त गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। वहीं, महिला बाइकर्स चंदेरी के पास प्राणपुर में विकसित किए गए देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज को भी देखेंगी। ओरछा की राफटिंग एवं बेस्ट टूरिस्ट विलेज लाडपुरा खास का भ्रमण, कूनो नेशनल पार्क के पास विकसित कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट में लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव लेंगी- शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान टूरिज्म विभाग से जॉइंट डायरेक्टर एडवेंचर डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर फाइनेंस वीरेंद्र खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News