IPS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट

Amit Sengar
Published on -
ips transfer

IPS Officers Additional Charge : मध्य प्रदेश में इसी वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर राज्य सरकार ने पांच आईपीएस (IPS) अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है इसकी अधिसूचना गृह विभाग विभाग ने जारी कर दी है।

इन आईपीएस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

बता दें कि जारी अधिसूचना के मुताबिक, डी श्री निवास वर्मा 1997 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ग्वालियर जोन, ग्वालियर को पुलिस महानिरीक्षक, विसबल रेंज, ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं अभय सिंह 2002 पुलिस महानिरीक्षक, देहात जोन, भोपाल को पुलिस महानिरीक्षक विसबल रेंज, भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक, दूरसंचार, मध्य प्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कृष्णावेनी देसावतु 2007 को उप पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर रेंज, ग्वालियर को उप पुलिस महानिरीक्षक, चंबल रेंज, मुरैना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं ललित शाक्यवार 2008 को उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज, छतरपुर को उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज, सागर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही मुकेश कुमार श्रीवास्तव 2009 को उप पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट रेंज, बालाघाट को उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज शहडोल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यहां देखें लिस्ट

IPS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News