MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

IPS Promotion : आईपीएस विपिन कुमार माहेश्वरी बने स्पेशल DG, पदस्थापना आदेश जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
IPS Promotion : आईपीएस विपिन कुमार माहेश्वरी बने स्पेशल DG, पदस्थापना आदेश जारी

IPS Promotion : विधानसभा चुनाव से पहले मप्र शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी विपिन कुमार माहेश्वरी को पदोन्नति देकर महानिदेशक के वेतनमान दिया है, गृह विभाग ने आज आदेश जारी करते हुए कहा कि विपिन कुमार माहेश्वरी को मेट्रिक्स – 16 (रुपये 205400-224400) में पदोन्नत किया जाता है।

स्पेशल डीजी बनाकर यहाँ दी पदस्थापना 

IPS विपिन कुमार माहेश्वरी इस समय पुलिस मुख्यालय भोपाल में ADGP STF  के पद पर पदस्थ है और उनपर ADGP दूरसंचार क अतिरिक्त प्रभार है, शासन ने उन्हें इन्हीं जिम्मेदारियों के साथ स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत किया है ।