Fri, Dec 26, 2025

IPS Transfer : असित यादव को भिंड की जिम्मेदारी, आदित्य प्रताप सिंह जबलपुर एसपी नियुक्त

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
IPS Transfer : असित यादव को भिंड की जिम्मेदारी, आदित्य प्रताप सिंह जबलपुर एसपी नियुक्त

IPS Transfer : मप्र शासन ने आज दो IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये है और उनकी पदस्थापना उन दो जिलों में की है जहाँ पुलिस अधीक्षक के पद दो दिन पहले ही रिक्त हुए हैं, शासन ने इन दोनों जिलों जबलपुर और भिंड के पुलिस अधीक्षकों के तबादले दो दिन पहले किये थे।

असित यादव भिंड, आदित्य प्रताप सिंह जबलपुर एसपी 

आज शुक्रवार को गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 23 वी वाहिनी SAF भोपाल के कमांडेंट 2011 बैच  के IPS अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह को जबलपुर एसपी के रूप में पदस्थ किया गया है वहीं 2011 बैच  के ही IPS अधिकारी 5 वी वाहिनी SAF मुरैना के कमांडेंट असित यादव को भिंड का एसपी नियुक्त किया है।

दो दिन पहले भिंड एसपी मनीष खत्री और जबलपुर एसपी तुषारकांत का हुआ था ट्रांसफर 

गौरतलब है कि राज्य शासन ने 11 अक्टूबर बुधवार को एक आदेश निकालकर जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी को और भिंड एसपी मनीष खत्री को जिलों से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल पदस्थ किया था, बताया जा रहा है कि जबलपुर और भिंड एसपी का ट्रांसफर कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया है।