जबलपुर पुलिस की कार्रवाई-199 दिनों में पकड़े 18 हजार वाहन

बिना नम्बर,अमानक नम्बर एवं मॉडीफाई सायलेंसर के लगभग 18 हजार दुपहिया वाहन पुलिस ने पकड़े है। पकड़े गए सभी वाहन चालकों के विरुद्ध  वैधानिक कार्रवाई की गई, इसके साथ तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर निकलवाए गए।

Published on -

JABALPUR NEWS : जबलपुर में पिछले 199 दिनों में बिना नम्बर,अमानक नम्बर एवं मॉडीफाई सायलेंसर के लगभग 18 हजार दुपहिया वाहन पुलिस ने पकड़े है। पकड़े गए सभी वाहन चालकों के विरुद्ध  वैधानिक कार्रवाई की गई, इसके साथ तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर निकलवाए गए। वही वाहन चालक से हाई स्क्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एच.एस.आर.पी.) के लिए ऑनलाईन आवेदन करवा कर फीस भरवाई गई।

लगातार बढ़ते अपराध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

जबलपुर में पिछले कुछ दिनों में बिना नंबर, अमानक नंबर वाहन में सवार आरोपियों के द्वारा आपराधिक घटनाएं घटित की जा रही थे जिसे ध्यान में रखते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए शहर कें थानों में तैनात सभी चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलों को आदेशित किया गया है कि अपनी शिफ्ट में प्रतिदिन भ्रमण के दौरान बिना नम्बर, अमानक नम्बर के साथ-साथ मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 1-1 दुपहिया वाहन को पकड़कर थाने लायेंगे, थाने में ड्यूटी अधिकारी के द्वारा वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

कार्रवाई में बड़ी संख्या में पकड़े गए वाहन 

कार्रवाई के दौरान जबलपुर पुलिस ने 01 फरवरी से 17 अगस्त तक थानों की चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलो के द्वारा बिना नम्बर, अमानक नम्बर, मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले लगभग 18 हजार दुपहिया वाहन थाने लाये गये, सभी के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई करते हुये मॉडीफाई सायलेंसर निकलवाये गये, इसके साथ ही वाहन चालक से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एच.एस.आर.पी.) हेतु ऑनलाईन आवेदन भी करवाते हुये फीस भरवाई गयी। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

यह है नियम 

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एच.एस.आर.पी.) को वाहनों में लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिन वाहनों में एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम सी.एम.व्ही.आर. 1989 नियम 50 के तहत जुर्माना देना होगा। एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट एल्यूमीनियम की बनी होती है इसमे वाहन का 7 अंकांे का यूनिक डिजिटल कोड दर्ज होता है, इस कोड के माध्यम से दुर्घटना होने पर वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है। जिन दुपहिया/चार पहिया वाहनों में एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट नहीं लगी है, एच.एस.आर.पी. नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवायें ।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News