MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

“एक पेड़ मां के नाम” फंदा गांव में जागृत हिंदू मंच ने बोया पर्यावरण प्रेम का बीज

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने अभियान को ‘संस्कारों से भरी हरित क्रांति’ करार दिया। उन्होंने कहा, “आज की भागती दुनिया में अगर हम मां और प्रकृति-दोनों को याद करते हुए एक पौधा लगाएं, तो समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
“एक पेड़ मां के नाम” फंदा गांव में जागृत हिंदू मंच ने बोया पर्यावरण प्रेम का बीज

“जिन्होंने जीवन दिया, उनके नाम जीवन देना हमारा धर्म है।” इसी भावनात्मक सोच को साकार करते हुए ग्राम फंदा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गांव में उत्सव जैसा माहौल

इस अभियान का नेतृत्व जागृत हिंदू मंच, सीहोर के जिला अध्यक्ष विपुल बंसल ने किया, जबकि मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी भी विशेष रूप से इस पावन कार्य में शामिल हुए। आयोजन में गांव के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

हजारों वृक्ष लगाए जाएं

जिला अध्यक्ष विपुल बंसल ने इस अभियान को मातृभक्ति और प्रकृति प्रेम का संगम बताया। उन्होंने कहा, “मां सिर्फ जन्म नहीं देती, संस्कार भी देती है। आज जब पर्यावरण संकट के दौर से गुजर रहा है, तब मां के नाम एक पेड़ लगाना सिर्फ सम्मान नहीं, कर्तव्य भी है। यह छोटा सा कार्य हमारी अगली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन का अमूल्य उपहार होगा। हमारा लक्ष्य है कि जिले के हर गांव में यह मुहिम पहुंचे और हजारों वृक्ष लगाए जाएं।”

 

 

‘संस्कारों से भरी हरित क्रांति’

जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने अभियान को ‘संस्कारों से भरी हरित क्रांति’ करार दिया। उन्होंने कहा, “आज की भागती दुनिया में अगर हम मां और प्रकृति-दोनों को याद करते हुए एक पौधा लगाएं, तो समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। यह केवल पौधा नहीं, एक संस्कार है, जो हर घर को जोड़ता है। मैं चाहता हूं कि आने वाले वर्षों में यह एक जनआंदोलन बने, जिसमें हर व्यक्ति मां के चरणों में वृक्ष अर्पित करे।”

समाज और सहभागिता

इस आयोजन में बच्चों को पेड़ के महत्व पर लघु भाषण देने का अवसर दिया गया। महिलाओं ने ‘वृक्ष रक्षा सूत्र’ बांधकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। युवाओं ने पौधों को गोद लेने का संकल्प लिया और नियमित देखभाल की जिम्मेदारी उठाई।

 

भविष्य की योजना

जागृत हिंदू मंच आने वाले दिनों में जिले के अन्य गांवों में भी यह अभियान चलाएगा। इसके तहत वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता शिविर और पर्यावरण शिक्षण कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार मोटवानी,विपुल बंसल,अनिल मोटवानी,धीरज केसवानी, प्रशांत कुमार, भव्य मोटवानी ,सक्षम कुमार ,जितेंद्र कुशवाहा,जितेंद्र कुमार मोहन अहिरवार सहित अनेक लोगों उपस्थित थे