BHOPAL RAIL NEWS : रविवार को जन-शताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चलाई जाएगी। जिसके चलते यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 5.40 बजे से 5 घंटे देरी से रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.40 बजे निकलेगी। रानी कमलापति से चलकर जबलपुर जाने वाली इस ट्रेन के रैक मिलने में हुई देरी की वजह से इसे रीशेड्यूल किया गया, यह गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस है, यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही निकलें।
अमरकंट एक्सप्रेस भी 1 घंटे देरी से निकली
“दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस देरी से पहुंचने के कारण 23 जुलाई को को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 1 घंटा रीशेड्यूल हुई। जिसके चलते यह ट्रेन शाम 5 बजे निकली। बता दें कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे नरसिंहपुर-करेली के बीच मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया था। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए।