Sun, Dec 28, 2025

महिला की हत्या के आरोप में पाँच आरोपियों को सजा, एक साल बाद मृतिका जिंदा वापस लौटी, आईजी को नोटिस जारी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को आरोपी बनाया, जिन्हें बाद में जेल भी हो गई। एक साल बाद जिस युवती की हत्या के मामले में पांच आरोपी को जेल हुई थी, वह महिला जिंदा गांव वापस लौटी और बताया कि वह मजदूरी करने बाहर गई थी।
महिला की हत्या के आरोप में पाँच आरोपियों को सजा, एक साल बाद मृतिका जिंदा वापस लौटी, आईजी को नोटिस जारी

Singrauli Jayant Police recovered the 7-year-old kidnapped girl

झाबुआ जिले के थांदला गांव में पिछले वर्ष एक महिला का क्षत-विक्षत शव नदी के पास मिला था, जिसकी पहचान ना होने पर भी पुलिस ने बिना शिनाख्‍त एवं बिना डीएनए टेस्ट के अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया।

पाँच युवकों को बनाया हत्या का आरोपी 

इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को आरोपी बनाया, जिन्हें बाद में जेल भी हो गई। एक साल बाद जिस युवती की हत्या के मामले में पांच आरोपी को जेल हुई थी, वह महिला जिंदा गांव वापस लौटी और बताया कि वह मजदूरी करने बाहर गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस द्वारा अज्ञात शव का बिना डीएनए कराये ही कहानी गढ़ी गई थी।

आयोग का नोटिस 

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक(ग्रामीण) से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।