करियर: नौकरी का इन्तजार कर रहे प्रदेश के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौक़ा है| मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड MPPCGL ने प्लांट असिस्टेंट (ITI) पद पर आवेदन मांगे हैं| योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटफिकेशन चेक कर सकते हैं| उम्मीदवार इस पद पर 1 अगस्त 2019 से आवेदन करना शुरू कर सकेंगे|
ये भर्तियां प्लांट असिस्टेंट के पदों के लिए हैं। MPPGCL ITI Recruitment Online Application 1 अगस्त 2019 से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी। उम्मीदवार MPPGCL आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों का नाम– प्लांड असिसंटेंट (आईटीआई)
रिक्त पदों की संख्या– 100
शैक्षणिक योग्यता-
मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में प्लांट असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इन कोर्स- मिकेनिस्ट/ फिटर/वेल्डर/एचपी वेल्डर/ पंप मिकेनिक/ वाहन मिकेनिक/बिजली मिस्त्री/वायर मैन/मोटर मिकेनिक/डीजल मिकेनिक/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटल और हाई स्कूल सर्टिफिकेट में आईटीआई ट्रेड सर्टिफिक्ट में होना चाहिए।
आवेदन शुरू करने की तिथि– 01 अगस्त 2019
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2019
आवेदन फीस- आवेदन फीस के साथ साथ अन्य जानकारियां 01 अगस्त से उपलब्ध होंगी, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification देखेँ।
चयन प्रक्रिया– इस नौकरी में इंटरव्यू के अनुसार कैंडिडेट का चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार www.mponline.gov.in के माध्यम से 1 अगस्त से 30 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 1 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -30 अगस्त 2019