मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानि MPESB द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के माध्यम से हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिलता है ऐसे ही युवाओं के लिए ये खबर महत्वपूर्ण है, वो इसलिए कि एमपीईएसबी ने एक परीक्षा की घोषित तारीख से मात्र दो दिन पहले परीक्षा में बदलाव किया है और नई तारीख घोषित की है।
Madhya Pradesh employees selection board Bhopal ने पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख बदल दी है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा का आयोजन 12 जून 2025 को किया जाना था लेकिन परीक्षा के सिर्फ दो दिन पहले आज 10 जून को MPESB भोपाल ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख बदल दी।

अब 17 जून को आयोजित की जाएगी परीक्षा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एनीमल हसबेंडरी एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंटरेंस टेस्ट 2025 (Animal Husbandry & Dairy Technology Diploma Entrance Test 2025) परीक्षा की नई तारीख अब 17 जून 2025 घोषित की है। MPESB ने कहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड मंडल की अधिकृत वेबसाईट पर अपलोड किये जायेंगे वहां से डाउनलोड किये जा सकेंगे।