Thu, Dec 25, 2025

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, Twitter पर दी जानकारी

Published:
Last Updated:
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, Twitter पर दी जानकारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कोरोना हो गया है। कोविड जांच के दौरान उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होनें खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होनें ट्वीट करके उन लोगों से जांच करवाने का निवेदन किया है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए थे। बता दें की आज केन्द्रीय मंत्री बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए थे।

सिंधिया ने लिखा, ” मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।