सिंधिया की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी, नाथ-दिग्गी रहे नदारद

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान में गुरुवार रात को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर डिनर पार्टी आयोजित की गई। इसमें सिंधिया के कई समर्थक, कांग्रेस विधायक ,कैबिनेट मंत्री के साथ साथ निर्दलीय और बसपा विधायक भी शामिल हुए।कांग्रेस अध्यक्ष, राज्यसभा चुनाव और आने वाले नगरीय निकाय चुनाव के पहले हुई इस पार्टी को शक्ति प्रदर्शन के रुप में देखा जा रहा है। पार्टी के राजनैतिक तौर पर कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।वही सियासरत जमकर गर्माई हुई है।

वही सिंधिया ने भी डिनर के दौरान मीडिया के राज्यसभा जाने और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवालों पर चुप्पी साधे रखी, हालांकि उन्होंने कहा कि मैं सबसे मिलने के लिए आया हूं, 3 महीने पहले भी आया था। सिंधिया दिन भर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए लेकिन उनका मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ डिनर करना सबसे अधिक चर्चा में रहा, क्योंकि इन दिनों सिंधिया के राज्यसभा जाने और पीसीसी चीफ बनने की चर्चाएं जोरों पर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News