छठवें चरण में ज्योतिरादित्य सिंधिया देश में सबसे रईस उम्मीदवार, इतनी है संपत्ति

Jyotiraditya-Scindia-is-the-richest-candidate-in-the-country-in-sixth-phase-of-loksabha-election-

नई दिल्ली| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया छठवें चरण के चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं| छठवें चरण का मतदान 12 मई को है|  इस चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए 979 उम्मीदवार मैदान में हैं| सिंधिया ने छठवें चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 967 उम्मीदवारों को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है| 

इस चरण के 967 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई| जिसमे यह जानकारी सामने आई कि 189 (20%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं| 146 (15%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं|  311 (32%) उम्मीदवार करोड़पति हैं|  इस चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार मध्यप्रदेश की गुना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं|  इनकी कुल संपत्ति 374 करोड़ से ज्यादा है|  इनके बाद दूसरे नंबर पर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर हैं. इनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ से ज्यादा है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News