चंदेरी के बुनकरों पर लॉकडाउन की मार, सिंधिया ने सरकार को लिखा पत्र

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
लॉकडाउन (Lockdown) का असर मध्य प्रदेश के चंदेरी (Chanderi) में हाथ से बने हुए उत्पादों और उनके बुनकरों की आजीविका पर भी पड़ा है। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इस सम्बन्ध में मप्र सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Om Prakash Sakhlecha) को पत्र लिखकर बुनकरों के उत्पादन को बढ़ावा देने और बाजार से जोड़ने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया है।

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी| उन्होंने लिखा Covid-19 वैश्विक महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन का असर मप्र के चंदेरी में, हाथ से बने हुए उत्पादों और उनके बुनकरों की आजीविका पर भी पड़ा है। इस संबंध में मप्र सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जी को पत्र लिख कर चंदेरी की कला को विश्वव्यापी पहचान दिलाने वाले हमारे बुनकरों व उत्पादन की संस्थाओं के माध्यम से खरीदी करने व राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इनके उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु बाजार के साथ जोड़ने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News