के.के. मिश्रा ने जारी किया मंत्री महेंद्र सिसोदिया के OSD का रिश्वत लेते वीडियो, मंत्री ने ट्वीट कर दी सफाई
मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने ट्वीट कर वीडियो क्लिप की जांच करने और दोषी होने पर कार्रवाई करने की बात की है।
MP NEWS : मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सीधा हमला किया है। उन्होंने मंत्री के ओएसडी रहे बृजेश श्रीवास्तव के तीन वीडियो क्लिप जारी कर उन पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उनके आरोपों के जवाब में मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने ट्वीट कर वीडियो क्लिप की जांच करने और दोषी होने पर कार्रवाई करने की बात की है।
क्या कहा के. के. मिश्रा ने
संबंधित खबरें -
सिसोदिया के कहा वीडियो में सत्यता हुई तो करेंगे कार्रवाई
वही इस मामलें के सामने आने के बाद मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि “मिश्रा जी, ये सत्य है कि वे पूर्व में मेरे ओएसडी थे तब शिकायतों के चलते मैंने तुरंत कार्यवाही करते हुए पद से पृथक कर दिया था।ये वीडियो पुराना है जब श्री चंदेल एवं बृजेश श्रीवास्तव सेवा में थे अब दोनों ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं।इन सभी वीडियो की इनकी की जाँच करवाई जाएगी”
मिश्रा जी,
ये सत्य है कि वे पूर्व में मेरे ओएसडी थे तब शिकायतों के चलते मैंने तुरंत कार्यवाही करते हुए पद से पृथक कर दिया था।ये वीडियो पुराना है जब श्री चंदेल एवं बृजेश श्रीवास्तव सेवा में थे अब दोनों ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं।इन सभी वीडियो की इनकी की जाँच करवाई जाएगी
1/2 https://t.co/facF2aUsmP— MahendraSSisodia (@Iamsisodia1) September 15, 2023