खाद बीज को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, पूछा ये सवाल

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने खाद और बीज (fertilizer and seed) को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj singh chouhan) पर सवाल खड़े किए है। ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के साथ ही किसान भाई खरीफ की बोनी शुरू करेंगे पर अभी तक खाद और बीज की उपलब्धता आवश्यकता अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित नहीं हो पाई है।’

ये भी देखिये – UPSC 2022: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इन पदों पर निकली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन, मिलेगा 7th CPCs का लाभ

कमलनाथ ने लिखा है कि ‘पिछले वर्षों का अनुभव किसान भाइयों (farmers) के लिए कटु रहा है क्योंकि भाजपा सरकार ना तो समय पर खाद उपलब्ध करा पाती है और ना बीज। समितियों से वितरण में भी किसान भाइयों को लाठियां मिलती हैं। अंततः किसान भाइयों को महंगा खाद बीज खुले बाजार से खरीदना पड़ता है जो कई बार नकली होता है और किसान भाइयों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।