500 नर्सिंग कॉलेज बंद होने की रिपोर्ट पर कमलनाथ का BJP सरकार पर वार, सीएम डॉ मोहन यादव से की ये मांग

यह कैसी विडंबना है कि प्रदेश में शिक्षा संस्थान, प्रतियोगी परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया सभी की साख ख़त्म होती जा रही है और प्रदेश से मिलने वाली डिग्रियों और डिप्लोमा को बाक़ी देश में विश्वसनीयता से नहीं लिया जा रहा।

Atul Saxena
Published on -
Kamal Nath

Kamal Nath attacks BJP government: मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले के बाद से हुई किरकिरी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार एक रिपोर्ट के बाद फिर कांग्रेस के निशाने पर आ गई है, हाईकोर्ट द्वारा गठित न्यायिक समिति की रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रदेश में संचालित 700 में से केवल 200 कॉलेज ही संचालन के योग्य है, इस रिपोर्ट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर प्रहार किया है।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर और ग्वालियर खंडपीठ में नर्सिंग घोटाले से संबंधित मामले चल रहे हैं, हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई इसकी जाँच कर रही है, सीबीआई ने पहले सौंपी अपनी रिपोर्ट में 169 नर्सिंग कॉलेज ही सूटेबल पाए गए थे जब एक बार फिर जाँच की गई तो केवल 87 कॉलेज ही नियमों का पालन करने वाले मिले थे।

न्यायिक समिति की रिपोर्ट में हुआ है खुलासा   

इसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर गठित न्यायिक समिति ने नर्सिंग कॉलेजों की जाँच की और उसकी रिपोर्ट में 700 में से 500 कॉलेज संचालन के योग्य नहीं पाए गए, अब इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश सरकार पर हमलावर है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर अटैक किया है।

ये एक बेहद गंभीर मामला है 

कमलनाथ ने X पर लिखा- प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था भयानक दुर्दशा के दौर से गुजर रही है। प्रदेश के 500 नर्सिंग कॉलेज का संचालन योग्य ना पाया जाना बेहद गंभीर मामला है। यह ना सिर्फ़ व्यापम से बड़ा घोटाला है बल्कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य और पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था से खिलवाड़ है।

कमलनाथ ने पूछा ये कैसी विडम्बना है 

कमलनाथ ने लिखा-  यह कैसी विडंबना है कि प्रदेश में शिक्षा संस्थान, प्रतियोगी परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया सभी की साख ख़त्म होती जा रही है और प्रदेश से मिलने वाली डिग्रियों और डिप्लोमा को बाक़ी देश में विश्वसनीयता से नहीं लिया जा रहा। जिस प्रदेश में लाखों की संख्या में बेरोज़गार हों, वहाँ शिक्षा संस्थानों के संदिग्ध हो जाने पर यहाँ से उत्तीर्ण छात्रों को प्रदेश से बाहर रोज़गार कैसे मिलेगा।

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से की ये मांग 

उन्होंने लिखा-  मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से माँग करता हूँ कि प्रदेश की स्वास्थ्य शिक्षा के समग्र ऑपरेशन का प्लान तैयार करें, क्योंकि अगर स्वास्थ्य व्यवस्था ही बीमार हो गई तो प्रदेश के करोड़ों लोगों को स्वस्थ कौन रखेगा?


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News