कमलनाथ : बीजेपी के पास सिर्फ पुलिस, पैसा और प्रशासन

Published on -
kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला है, शनिवार को पीसीसी में परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक में उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ पुलिस, पैसा और प्रशासन है उसके अलावा उनके पास कुछ नहीं। पोषण आहार मामले में कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए कहा कि 12 अगस्त को पोषण आहार की रिपोर्ट सीएजी ने गवर्नमेंट को भेजी थी और कहा था कि सरकार इस में जवाब दें लेकिन उनके पास कुछ जवाब देने के लिए नहीं है।

यह भी पढ़ें…. वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ मादा शावक का अंतिम संस्कार, माँ के हमले में हुई थी मौत

उमाभारती द्वारा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ने के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि, उमा भारती सच कह रही है एमपी में सामाजिक न्याय की गड़बड़ी है सामाजिक न्याय की बहुत बड़ी आवश्यकता है एमपी में एक ऐसा प्रदेश जहां इतनी जाति और समाज हैं। उमा भारती द्वारा प्रीतम लोधी को शक्तिशाली नेता बनाने पर कमलनाथ का बयान, कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को चुनौती देने के लिए सभी समाज के अलग-अलग लोग हैं चुनाव तक आप देखते जाइए कितने समाज के कितने लोग चुनौती देने वाले हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मै शुरू से ही शिवराज जी को कह रही हूँ कि क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बिगड़ा है, मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मैंने उनसे यही कहा था लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया वो नहीं बता सकती हूँ।” पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उमा भारती को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, वही जबलपुर में बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर छापे के मामले पर कमलनाथ ने कहा कि कोई किसी भी धर्म का हो, गलत काम करेगा तो कार्यवाही की जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने इस मामले में बीजेपी पर भी निशाना साधा कि, बीजेपी का तो काम ही हर मामले को धर्म से जोड़ने का है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News