कमलनाथ को वापसी का भरोसा, उपचुनाव में 20-22 सीटें जीतने का दावा

कमलनाथ

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) संकटकाल के बीच मध्य प्रदेश में सरकार का भविष्य 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव तय करेंगे| कोरोना काल के चलते खुलकर भले ही सियासी दल सामने नहीं आ रहे हों लेकिन अंदरखाने तैयारियां चल रही हैं, रणनीतियां बनाई जा रही है| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने तो यह दावा कर दिया है कि उपचुनाव (By-election)में कांग्रेस 20-22 सीटें जीतेगी|

दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों से मुखातिब हुए और कई मुद्दों पर उन्होंने जवाब दिए| इस दौरान उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने कमबैक पर कहा कि जनता दोबारा हम पर भरोसा करेगी और हमारी सरकार बनवाएगी। मध्य प्रदेश में विधानसभा के 24 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव में कांग्रेस को 20-22 सीटें मिलेगी, चुनाव में यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश की जनता क्या चाहती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News