पूर्व CM कमलनाथ- प्रदेश में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने में आखिर क्यों डर रही है शिवराज सरकार

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में कांग्रेस की युवा विंग एनएसयूआई के कार्यक्रम में पीसीसी में शामिल होने आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए गुना की घटना पर नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की यह तस्वीर है, क़ानून व्यवस्था पूरी ठप है, पुलिसकर्मी मारे जा रहे है, महिलाओं,आदिवासी के साथ अत्याचार हो रहा है। लेकिन सरकार सोई हुई है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने EVM के बंद करने की मांग पर कहा कि बीजेपी अगर 300 सीटों से जीत हासिल करती है तो फिर केवल ईवीएम से क्यों जीतना चाहती है, क्या अमरीका, यूरोप, जापान में है EVM, जर्मनी में तो सविधान में संशोधन किया गया, EVM से चुनाव नही कराए जाये, हमारी माँग बहुत साधारण माँग है, सरकार वैलेट पेपर से चुनाव कराए।

यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश के आदिवासियों द्वारा बनाई जाने वाली महुआ शराब होगी हेरिटेज में शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे, यहां वह नवनियुक्त NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए, मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में उदयपुर में आयोजित काँग्रेस के चिंतन शिविर पर कहा कि उदयपुर में कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे जिन्होंने कई अहम प्रस्तावों को पारित किया,यह चिंतन शिविर उपयोगी ओर महत्वपूर्ण था, पूरे देश भर कांग्रेस के साथी चिंतन शिविर में उपस्थित थे, हर प्रदेश की समस्या ओर चूनौती अलग है। एक सामूहिक तौर पर सबसे चर्चा हुई है, जो कांग्रेस के साथियों ने प्रस्ताव पास किया वो प्रस्ताव कांग्रेस जन के पास पहुंचाएग़े।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News