कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तीखा तंज, कहा मप्र में नए तरीके का रेमडेसिवीर माफिया सामने आए जिसने लोगों को लूटा

MPPEB MPTET 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां एक तरफ बढ़ती कोरोना महामारी (Corona epidemic) से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ आपदा में अफसर खोजने वाले और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में एक के बाद एक सामने आ रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें…WhatsApp लेकर आ रहा है जबरदस्त नया फीचर, बिना इंटरनेट के भी करेगा काम

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कोरोना की इस महामारी में मध्यप्रदेश में एक नये तरीक़े का माफिया सामने आया है वो है “रेमडेसिवीर माफिया“ ? जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जाने ली है, कई ज़रूरतमंद लोगों को लूटा है, कई लोगों को ठगा है, कई परिवारों को बर्बाद किया है। आख़िर ऐसे माफ़ियाओ को किसका संरक्षण ? ऐसे माफ़ियाओ पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, ये मानवता व इंसानियत के दुश्मन। गाड़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड रहे, ना टंग रहे, ना लटक रहे ? लोग आपदा में भी अवसर देख रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur