अब कमलनाथ के हाथों टिकट वितरण की कमान

Kamal-Nath-now-commands-the-ticket-distribution

भोपाल

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में टिकटों को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है।  टिकट वितरण की पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की है। बावरिया के प्रदेश दौरे ना होने के चलते कमलनाथ प्रदेश का जिम्मा संभाले हुए है। बीते दिनों ही उन्होंने पदाधिकारियों से इस बारे में बात की थी और उनकी राय जानी थी। वही उन्होंने वरिष्ठ नेता दिग्विजय को सबसे कठिन सीट से चुनाव ल़ड़ने का सुझाव दिया है। कई सीटों पर बनते समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे है, हालांकि बीते दिनों सर्वे में भी यह बात सामने आई थी।यही कारण है कि अभी तक पार्टी मध्यप्रदेश में नाम फायनल नही कर पा रही है। सुत्रों की माने तो मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने स्तर पर सर्वे भी करवा रहे है, ताकी वास्तविक स्थिति को भांपा जा सके।जिसके बाद नाम फायनल किए जाएंगें।ऐसे में साफ है कि इस बार टिकट वितरण की सारी कमान कमलनाथ के हाथों ही होगी, चुंकी हाल ही में इंदौर सीट के दावेदार विनोद बकलीवाल पर भी कमलनाथ ने असहमति जताई थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News