खाद बिक्री के फॉर्मूले पर कमलनाथ ने उठाये सवाल, बताया ‘किसान विरोधी निर्णय’

भोपाल| प्रदेश में खाद बिक्री (Fertilizer sales) के फार्मूला में बदलाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने सवाल उठाये हैं| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार (Government) का यह निर्णय पूरी तरह से किसान विरोधी है। किसान हित में पुरानी व्यवस्था को ही लागू रहने दिया जावे। बता दें कि अब 55 फीसद खाद सहकारी समिति और 45 फीसद निजी क्षेत्र के माध्यम से बेची जाएगी। कमल नाथ सरकार में 80 फीसद खाद सहकारी और 20 प्रतिशत निजी क्षेत्रों के माध्यम से विक्रय करने का प्रावधान था|

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ट्वीट का कहा- ‘हमने हमारी सरकार में किसानों के हित में फ़ैसला लेते हुए उन्हें सहजता से खाद उपलब्ध कराने के लिये ,80% खाद सहकारी समितियों के माध्यम से व 20% निजी क्षेत्र के माध्यम से बेचने का प्रावधान किया था। हमें यह जानकारी मिली है कि शिवराज सरकार ने खाद बिक्री के इस फ़ार्मूले को बदलते हुए इसे 55% सहकारी समितियों के माध्यम से व 45% निजी क्षेत्रों के माध्यम से बिक्री का प्रावधान किया है। यह निर्णय पूरी तरह से किसान विरोधी है’।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News