जहां शिवराज ने कराया कोरोना का इलाज, उस अस्पताल पर कमलनाथ ने उठाये गंभीर सवाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने कोविड अस्पताल पर गंभीर सवाल उठाये हैं| यह वही अस्पताल है, जहां कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से लेकर लगभग सभी वीआईपी अपना इलाज करा चुके हैं| कमलनाथ का कहना है कि उन्हें चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में इलाज को लेकर बहुत सारी शिकायतें प्राप्त हुई हैं| आम लोगों के साथ ज्यादती की जा रही है । उपचार में गंभीर लापरवाही भी बरती जा रही है| पूर्व सीएम ने अस्पताल का रिकॉर्ड सार्वजानिक करने की मांग की है|

कमलनाथ ने जारी बयान में कहा कि मेरे संज्ञान में लाया गया कि चिरायु हॉस्पिटल, जो कोविड की महामारी के लिए चिन्हित किया गया है, वहाँ आम लोगों के साथ ज्यादती की जा रही है । उपचार में गंभीर लापरवाही भी बरती जा रही है । श्री नाथ ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि क्यों सरकारी कोविड हॉस्पिटल और केयर सेंटर खाली रहे और चिरायु जैसे हॉस्पिटल में कोविड के मरीजों को भर्ती किया जाता रहा, जहाँ मनमाने तरीके से उपचार के नाम पर नागरिकों की गाढ़ी कमाई और सरकारी खजाने पर डाका डाला गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News