Tue, Dec 30, 2025

मालवा निमाड़ के किसानों की हालत को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

Written by:Atul Saxena
Published:
मालवा निमाड़ के किसानों की हालत को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

MP Congress : मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता जहाँ मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं वहीं एक दूसरे पर जुबानी हमले करने में भी लगे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  मालवा निमाड़ में बर्बाद हुई सोयाबीन की फसलों का मुद्दा उठाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है।

किसानों की बर्बाद सोयाबीन फसल को लेकर शिवराज पर भड़के कमलनाथ 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया – “मालवा निमाड़ सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूर्णतः बर्बाद हो चुकी है। आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है। शिवराज जी जब आप विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का 40000 रु प्रति हेक्टर मुआवजा देने की मांग करते थे। आज आपको किसानों को ये मुआवज़ा देने से कौन रोक रहा है?”

कमलनाथ का वार – “किसान पूछ रहा झूठी घोषणाओं को कैसे बोयें और कहाँ उगायें?”

आगे उन्होंने लिखा – “आपने किसान कर्ज माफ़ी की योजना बंद करके अन्नदाताओं के पेट पर लात मारी है। आपकी घोषणायें झूठी और फ़रेबी हैं। आपकी इन झूठी घोषणाओं से ऊबकर प्रदेश का अन्नदाता किसान पूछ रहा है कि इन झूठी घोषणाओं को कैसे बोयें और कहाँ उगायें?”