Kamal Nath Target BJP government: सागर में पिछले दिनों हुए दलित हत्याकांड की प्रमुख गवाह अंजना अहिरवार की मौत अभी भी पहली बनी हुई है, चाचा का शव ले जाते समय पुलिस की मौजदगी में अंजना एम्बुलेंस से गिर गई और उसकी मौत हो गई, मामला पुलिस की जाँच में है लेकिन इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के पूर्व मंत्री पर पीड़ित परिवार को समझौते के लिए 2 करोड़ रुपये का ऑफर देने का गंभीर आरोप लगाया है और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने X पर लिखा- मध्य प्रदेश भाजपा सरकार में जिस तरह व्यापम घोटाले से जुड़े सभी किरदारों की संदिग्ध मौतें हुई, उसी तरह अब सागर जिले के बरोदिया नौनगिर में दलित परिवार हत्याकांड के बाद उसके गवाहों की संदिग्ध मौत में नए खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में पीड़ितों ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह का नाम लिया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पर समझौते के लिए 2 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप
उन्होंने कहा है कि भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में समझौते के लिए दो करोड़ का ऑफर दिया था, जिसे पीड़ित परिवार ने ठुकरा दिया और उसके बाद उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। पीड़ितों का कहना है कि एंबुलेंस से गिरकर कैसे मुख्य गवाह की मौत हो सकती है ? परिजनों ने मुख्य गवाह अंजना अहिरवार की हत्या का आरोप लगाया है और उसे भारतीय जनता पार्टी सरकार से जोड़ा है।
कमलनाथ ने निष्पक्ष जाँच की मांग की
कमलनाथ ने लिखा- मैं मुख्यमंत्री से माँग करता हूँ कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है, इसे दबाने की कोशिश करने के बजाय निष्पक्ष ढंग से षड्यंत्र उजागर होना चाहिए। इस तरह की घटनाएँ प्रदेश के माथे पर कलंक हैं।
मध्य प्रदेश भाजपा सरकार में जिस तरह व्यापम घोटाले से जुड़े सभी किरदारों की संदिग्ध मौतें हुई, उसी तरह अब सागर जिले के बरोदिया नौनगिर में दलित परिवार हत्याकांड के बाद उसके गवाहों की संदिग्ध मौत में नए खुलासे हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट में पीड़ितों ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 19, 2024