Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होने मांग की कि प्रदेश के किसान भाईयों की फसल नुकसानी का सर्वे कराकर राहत वितरण किया जाए। साथ ही उनको फसल बीमा और मुआवजा दिया जाए।
कमलनाथ का सीएम को पत्र
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के इन जिलों से ( खरगोन, सीहोर, विदिशा, धार, नीमच, हरदा होशंगाबाद आदि जिलों) सूचना मिल रही हैं कि प्रदेश में अल्प वर्षा, दीर्घ अंतराल तक वर्षा नहीं होने से निर्मित सूखे की स्थिति एवं तम्बाकू इल्ली के प्रकोप के कारण सोयाबीन की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है। जिसके कारण किसान अत्यधिक पीड़ित एवं चिंताग्रस्त हैं।
बाजार में बिक रहा नकली कीटनाशक
किसानों द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में जो नकली और मिलावटी कीटनाशक दवाएं बेची जा रही है। आमतौर पर इन मिलावटी अथवा नकली कीटनाशकों को देखकर पहचान करना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि इनकी पैकिग हूबहू असली जैसी होती है। इसकी शंका तब होती है, जब इन कीटनाशकों का प्रयोग करने के बाद भी फसलों पर इसका प्रभाव असरहीन होता है। जिससे किसानों को आर्थिक हानि पहुंच रही है। इसके कारण किसान बहुत ही परेशान है।
7 दिवस में राहत राशि की मांग
उन्होने आगे पत्र में लिखा है कि किसानों द्वारा अनेक जिलों में धरना-प्रदर्शन कर फसल नुकसानी के सर्वे एवं राहत वितरण कराये जाने की मांग की जा रही है, परन्तु फसल नुकसानी के सर्वे एवं राहत वितरण के संबंध में सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल अब तक दिखाई नहीं दिया है, जो कि किसानों की वास्तविक समस्या के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है । प्रदेश में किसान भाईयों की पीड़ा एवं असंतोष निरन्तर बढ़ता जा रहा है एवं तत्काल राहत वितरण की आवश्यकता है। अतः आपसे अनुरोध है कि प्रदेश के किसान भाईयों की फसल नुकसानी का राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के तहत अविलंब सर्वे कराने एवं नुकसानी का आंकलन कर 7 दिवस में राहत राशि का वितरण कराये जाने का कष्ट करें, ताकि पीड़ित किसान भाईयों को तत्काल राहत सुनिश्चित हो सके।