भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता वापसी का ख्वाब देख रही कांग्रेस के लिए इन दिनों पार्टी के जिम्मेदार ही मुसीबत बने हुए हैं। कांग्रेसियों को अनुशासन, व्यव्हार और जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत देने वाले पीसीसी चीफ खुद ही विवादों में हैं। एक के बाद एक वायरल हुए विवादित वीडियो से जहां कमलनाथ चर्चा में हैं वहीं मीडियाकर्मियों के साथ भी उनका निंदापूर्ण व्यवहार सामने आया है।
दरअसल, चुनाव की भागमभाग में लगे पीसीसी चीफ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से पत्रकार मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने ना किसी से बात की और ना ही किसी को अपना इंटरव्यू दिया, हद तो तब हो गई जब पत्रकार उनसे बातचीत के लिए खड़े थे और उन्होंने गाड़ी आगे बढ़वा दी| इस दौरान गंभीर स्तिथि बन गई, कई पत्रकार गाडी की चपेट में आ सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था| अचानक लगे धक्के की वजह से पत्रकार जिनमें महिलाएं भी शामिल थी, नीचे गिर गई। घटना के बाद पत्रकारों में नाथ के प्रति आक्रोश की स्थिति है और उन्होंने इस घटना की निंदा की है। पत्रकारों का कहना है कि कांग्रेस में सत्ता के पहले ये हाल है तो सत्ता में आने के बाद क्या होगा।