कमलनाथ का बयान-अस्थिर करने की BJP की असफल चाल

भोपाल।मुख्यमंत्री (chief minister) कमलनाथ (kamalnath) ने प्रदेश में हुए सियासी घटनाक्रम को बीजेपी (bjp) का माफियाओं के साथ मिलाजुला प्रयास बताया है और कहा है कि ऐसे प्रयास लगातार प्रदेश की बीजेपी कर रही है और ऐसा प्रदेश की कांग्रेस (congress) की सरकार (government) को अस्थिर करने के लिए किए जा रहा है।

कमलनाथ ने बयान में आगे कहा है कि दरअसल भूमाफिया, संगठित अपराध माफिया, नकली दवाओं का व्यापार और शुद्ध के लिए युद्ध का जो अभियान सरकार कई दिनों से चला रही है ,यह सब भाजपा के राज में 15 साल में पनपा हैं और भाजपा (bjp) इनका खत्म होना पहचान नहीं पचा रही है। इसीलिए अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आने के मंसूबे पाल रही है ।कान्ग्रेस की पिछले सवा साल की उपलब्धियां भी भाजपा को पच नहीं रही हैं और उसका जनाधार निरंतर खिसक रहा है। बीजेपी को लगता है कि हमारी सरकार 5 साल में मध्यप्रदेश को शीर्ष पर लाकर खड़ा कर देगी, इस डर से भी बीजेपी लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की हत्या करना चाहती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News