Tue, Dec 30, 2025

कमल पटेल देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि मंत्री….देखिए किसने की दिल खोलकर तारीफ

Written by:Harpreet Kaur
Published:
कमल पटेल देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि मंत्री….देखिए किसने की दिल खोलकर तारीफ

हरदा /भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा के कद्दावर नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरदा के खेल मंच पर किसान नेता व मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि मंत्री की संज्ञा दी है। विजयवर्गीय ने मंच से कहा कि हरदा के विधायक और शिवराज मंत्रिमंडल में बहुत ही अनुभवी और विशेषकर किसानों के काम में कमल पटेल की देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि मंत्री के रूप में पहचान है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना जो आज पूरे देश में लागू है। इस योजना के थीमकार कमल पटेल ही है। इन्होंने ही पहला सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था।

यह भी पढ़े.. पूर्व मंत्री के राज्यपाल के लिए बिगड़े बोल “ऐसी जिंदगी से तो मौत भली”

मौका था भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन से 12 जनवरी विवेकानंद जयंती तक चलने वाले कमल युवा खेल महोत्सव का, कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर दिल खोलकर कृषि मंत्री कमल पटेल की तारीफ की।