केन्द्र के प्लान से आत्मनिर्भर होगा किसान: कमल पटेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
हलषष्टी और भगवान बलराम की जयंति के अवसर पर कृषि क्षेत्र के अधोसंरचना विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड घोषित किए जाने पर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे किसानों की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगा।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव किसानों का बड़ा त्यौहार है। उन्होंने कहा कि इस बेहद पावन अवसर पर देश में कृषि से जुड़ी सुविधाएं तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड लॉन्च किया है। इससे गांवों-गांवों में बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी और गांव में रोज़गार के अनेक अवसर तैयार होंगे। किसान अब मजबूर नहीं और मजबूत होंगे अब कानून बनाकर किसान को मंडी के दायरे से और मंडी टैक्स के दायरे से मुक्त कर दिया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News