अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कमलनाथ सरकार देगी यह तोहफा

उपचुनाव

भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाडी महिलाओं को बेहतर सुविधाएं देने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। इसी कोशिश की लिस्ट में अब मोबाइल और साइकिल भी जुडने जा रहे हैं। जल्द ही आंगनबाडी कार्य़कर्ताओं को विभाग की तरफ से साइकलि और मोबाइल फोन दिए जाएँगें। इसके पीछे विभाग की मंशा है कि आंगनबाडी कार्यकर्ता अपना काम सुचारू रूप से कर सके इसके लिए यह सुविधा उन्हे दी जा रही है। देखा गया है कि कार्यकर्ताओं को काम से दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है। ऐसे में साधन के अभाव में जरूरी सुविधाएं बच्चों तक नहीं पहुंच पाती। इसलिए आंगनबाडी कार्य़कर्ताओं को साइकिल दी जाएगी और संपर्क साधने के लिए मोबाइल भी जाएगी।

इसी के ही साथ आंगनबाडी कार्य़कर्ताओं के लिए प्रदेश में जल्द ही नया ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। जिसके तहत आंगनबाडी कार्य़कर्ता हितग्राहियों को सेवाएं देने के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं करेंगी। विभाग की मंत्री का मानना है कि प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाना है इसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओँ और विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए समर्पित भाव से काम करना होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News