काले कानून ने डाल दिया देश का भविष्य खतरे में : कमलनाथ

भोपाल। इस देश की पहचान कभी इसके संविधान और संस्कृति से हुआ करती थी। लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने अपनी मनमानी और हठधर्मिता से इस देश के भविष्य पर प्रश्रचिन्ह लगा दिया है। यह संभवत: पहली बार है, जब इस देश को काले कानून से आजादी दिलाने के लिए दुनिया का हर मुल्क विरोध में खड़ा दिखाई दे रहा है। मप्र सहित देश के सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों ने इस कानून को मानने से इंकार किया है और हर मंच पर इसका विरोध भी करेंगे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को राजधानी के रौशनपुरा चौराहा पर केन्द्र की आर्थिक नीतियों और एनआरसी तथा सीएए के विरोध मेंं जमा हुए हजारों लोगों के मजमे को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में इस कानून की वजह से हिन्दुस्तान की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश को ऐसे झूठे जिम्मेदार मिले हैं, जो कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। उन्होंने कहा कि सदन से कुछ कहा जाता है और मंच पर आकर दूसरी बात से लोगों को बहलाने की कोशिश की जाती है। कमलनाथ ने कहा देश का धर्म, सम्प्रदाय, जाति, वर्ग इस कानून की मुखालिफत कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लोगों को झूठे बहलावे में रखकर अपनी बात को गोलमोल करने की कोशिश कर रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News