लोहा बाजार जमीन मामला: व्यापारी का आरोप, चंद्रगोपाल ने 34 लाख हड़पे और रजिस्ट्री भी नहीं करा रहा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) के लोहा बाजार (Loha Bazar) इलाके में स्थिति दुकान  का विक्रय अनुबंध हुआ और 34 लाख रुपए भी ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री कराने के पूर्व यह पता चला कि जिस दुकान (Shop) का जिसने लाखों रुपए बतौर विक्रय अनुबंध के तहत लिए वह दुकान उसके नाम है ही नहीं, दुकान किसी अन्य के नाम हैं| मामला लोहा बाजार इलाके में पिछले दो साल से चल रहे प्रॉपर्टी विवाद (Property Case) का है, जिसमे हालही में 85 वर्षीय बर्तन व्यापारी चंद्र गोपाल हयारण द्वारा कीर्तेश ओसवाल पर कब्जा करने का आरोप लगाया था| अब इस मामले में कीर्तेश ओसवाल का पक्ष सामने आया है, उन्होंने चंद्र गोपाल हयारण पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चंद्र गोपाल ने अपनी वृद्धावस्था का विश्वास दिला कर धोखाधड़ी की और उसके लिए रुपए हड़प लिए और अब उल्टा झूठा आरोप लगा रहे हैं|

कीर्तेश ओसवाल ने बताया कि चंद्र गोपाल ने जिस दुकान का सौदा किया, दरअसल वह किसी अन्य के नाम की है, जिसे अपने नाम का बताया और झांसा देकर 34 लाख रुपए हड़प लिए| अब चंद्र गोपाल ने प्रतिष्ठित लोगों पर झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की है| उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की लेकिन चंद्र गोपाल और उनके लोगों की पहुँच के कारण इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई| वृद्धावस्था का हवाला देकर वो उलटा हम पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि वो न हमारी रकम वापस दे रहे हैं और न ही रजिस्ट्री करा रहे हैं| यह मामला मई 2018 से चल रहा है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News