MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

सांसद खेल महोत्सव को लेकर वीडी शर्मा ने की क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से चर्चा, गांव गांव के युवाओं को जोड़ने की अपील, पीएम मोदी का दिया संदेश

Written by:Atul Saxena
वीडी शर्मा ने कहा आइए हम सभी “फिट युवा फॉर विकसित भारत” के संकल्प के साथ अपनी आनेवाली पीढ़ियों को खेल को जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करें।
सांसद खेल महोत्सव को लेकर वीडी शर्मा ने की क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से चर्चा, गांव गांव के युवाओं को जोड़ने की अपील, पीएम मोदी का दिया संदेश

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने आज सांसद खेल महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो के तीनों जिलों पन्ना, कटनी और छत्तरपुर के जनप्रतिनिधियों, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच किया गया।

वीडी शर्मा ने कहा युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने, उनमें नेतृत्व क्षमता को विकसित करने, फिट इंडिया के संदेश को घर – घर ले जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21 सितम्बर से 25 दिसंबर की बीच सांसद खेल महोत्सव – 2025 का आयोजन हो रहा है।

समापन मौके पर 25 दिसंबर को PM Modi करेंगे संवाद  

वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हर संसदीय क्षेत्र में व्यापक स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा इसके लिए राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पोर्टल लांच किया गया है , उन्होंने बताया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर पर समापन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी हर संसदीय क्षेत्र के प्रतिभागियों से सीधे जुड़ेंगे।

ग्रामीण और स्थानीय खेलों को भी किया जायेगा शामिल 

वीडी शर्मा ने कहा हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सांसद खेल महोत्सव – 2025 के माध्यम से पंचायत स्तर पर युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलेगा और साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। वीडी शर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तर अलग अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा, सांसद खेल महोत्सव में ग्रामीण और स्थानीय खेलों को भी शामिल किया जाएगा।

वीडी शर्मा ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से की ये अपील 

विष्णुदत्त शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वो अपने क्षेत्र में नीचे तक जाए और खेल के प्रति जागरूकता फैलाए….युवाओँ के इस खेल महोत्सव से जोड़ें, इस अवसर पर खजुराहों संसदीय क्षेत्र के विधायक, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।