खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025 दिल्ली, मध्यप्रदेश के एथलेटिक्स पैरा खिलाड़ियों ने जीते 04 पदक

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी पदक विजेता पैरा खिलाड़ियों के इस साहसपूर्ण और शानदार खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए , बधाई दी है।

Published on -

BHOPAL NEWS :  देश की राजधानी दिल्ली में 20 से 27 मार्च 2025 तक खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025 का आयोजन दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के पैरा खिलाड़ियों ने अपने एथेलेटिक्स खेल के शानदार प्रदर्शन कर 02 स्वर्ण और 02 कांस्य पदक अर्जित किये।

खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025 दिल्ली, मध्यप्रदेश के एथलेटिक्स पैरा खिलाड़ियों ने जीते 04 पदक

इन खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन 

खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल एवं शारीरिक दक्षता का बेहतर प्रदर्शन कर 02 स्वर्ण एवं 02 कांस्य सहित 4 पदक अपने नाम किये। पैरा खिलाड़ियों ने अर्जित उपलब्धियों का विवरण इस प्रकार है-
1. भारत रावत ने एफ-33 केटेगरी की एथेलेटिक्स (शॉटपुट) में स्वर्ण पदक
2. अर्पित शर्मा ने टी-36 केटेगरी की एथेलेटिक्स (400मी.) में स्वर्ण पदक
3. सचिन साहू ने टी-36 केटेगरी की एथेलेटिक्स (400मी.) में कांस्य पदक
4. कोमल त्यागी ने एफ-11 केटेगरी की एथेलेटिक्स (डिस्कस थ्रो) में कांस्य पदक

 

खेल मंत्री ने दी बधाई 

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी पदक विजेता पैरा खिलाड़ियों के इस साहसपूर्ण और शानदार खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए , बधाई दी है। उल्लखेनीय है कि अर्पित शर्मा ने टी-36 केटेगरी में यह दूसरा पदक अर्जित किया है। अर्पित ने 100 मी. में रजत और 400 मी. में स्वर्ण पदक अर्जित किया है। एथेलेटिक्स पैरा खिलाड़ी अर्पित शर्मा तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में प्रशिक्षणरत हैं। अर्पित के प्रशिक्षक मुजीव खान है। वर्ष 2023 में आयोजित खेलो इण्डिया पैरा गेम्स में मध्यप्रदेश की टीम ने 03 स्वर्ण और 03 रजत पदक सहित 06 पदक अर्जित किये थे।  म.प्र. के खिलाड़ियों ने 02 स्वर्ण, 02 रजत और 01 कांस्य पदक के साथ कुल 05 पदक अर्जित किये हैं। अभी एथेलेटिक्स, शूटिंग, टेबल टेनिस, पावरलिफ्टिंग शेष है। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के दल में 24 खिलाड़ी, प्रशिक्षक और एस्कोर्ट सहित कुल 40 सदस्यीय दल प्रतिभागिता कर रहा है। इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा पदक अर्जित करने की उम्मीद है।

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News