MP CM Kisan Kalyan Yojana: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए ये दिवाली खुशियों वाली होने जा रही है, मान्यता है धनतेरस को यदि घर में धन आये तो पूरे साल धनवर्षा होती है, संभव है किसानों के साथ ऐसा ही हो, दरअसल कल मंगलवार को धनतेरस वाले दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसान कल्याण योजना की दूसरी क़िस्त जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल राशि 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। हितग्राही परिवारों को योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 की द्वितीय किश्त की राशि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मंदसौर से 29 अक्टूबर को ट्रांसफर की जाएगी। इस दिन प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
PM Kisan Yojana में मिलती है इतनी राशि
आपको बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 3 बराबर किस्तों में सालाना 6000/- रुपये दिए जाते हैं, इसकी 19 वीं क़िस्त का इन्तजार किसानों को है और इसी योजना से जुडी हुई योजना है किसान कल्याण योजना जो मध्य प्रदेश सरकार चला रही है और सालाना 6000/- रुपये किसानों को दे रही है।
किसान कल्याण योजना के लिए कौन हैं पात्र
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, सबसे खास बात ये है कि सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ उन किसानों को ही मिलता है जो पहले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं।
"दीपों के त्योहार से पहले बढ़ती खुशियां"
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों के खाते में "मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना" के तहत ₹1624 करोड़ की सहायता राशि का होगा अंतरण।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रहेगी
गरिमामयी उपस्थिति।🗓️ 29… pic.twitter.com/xjDlpy0fUv
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 28, 2024