कोहेफिज़ा वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक बनाए गए मुनव्वर कौसर

Published on -

भोपाल। राजधानी के पॉश इलाको में से एक कोहेफिज़़ा के वरिष्ठ नागरिकों ने एक कमेटी का गठन किया है। जिसमें इलाके के निवासियों ने कॉलोनी को सुरक्षित, स्वच्छ और ग्रीन बनाने का प्रयास करते हुए कोहेफिज़ा वेलफेयर सोसाइटी का संकल्प लिया है।

इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कोहेफिज़़ा वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया है। इसमें सैय्यद साजिद अली एडवोकेट और नेता मुनव्वर कौसर को संरक्षक बनाया गया है। इसके अलावा समिति में अध्यक्ष अहसान खान, पूर्व बीडीए उपाध्यक्ष सचिव सैय्यद इमरान हुसैन, सह सचिव अक्षय मोदी, मेहर उल हसन और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता को बनाया गया है। वहीं, अब्दुल सुबूर को मीडिया चीफ और ज़ोहेब खान को पीआरओ का काम सौंपा गया है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News