भोपाल| हुजूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व हुजूर से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा आज कोलार की जनता के बीच उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे | सर्वधर्म पुल –दामखेडा से प्रारंभ हुए जनसंपर्क से पहले विधायक रामेश्वर शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया | सर्वधर्म पुल से विधायक शर्मा कार्यकर्ताओ के साथ पैदल ही जनता का आशीर्वाद लेने घर घर पहुंचे और विगत पांच वर्षो में कोलार क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो के नाम पर जनता से आशीर्वाद माँगा|
विधायक शर्मा ने कहा की 20 वर्ष पुरानी पानी की मांग को मैंने अपने पांच साल के कार्यकाल में पूरा किया है 52 करोड़ से पेय जल योजना से कोलार के 70 प्रतिशत भाग में केरवा का पानी पहुँच चूका है शेष बचे हुए क्षेत्र में भी पानी पहुँचाने का कार्य निरंतर जारी है , विधायक शर्मा ने कहा की कोलार को सीवेज समस्या से मुक्त कराने के लिए 135 करोड़ की योजना धरातल पर काम कर रही है 1 साल से भी कम समय में सम्पूर्ण कोलार सीवेज समस्या से मुक्ति पा लेगा उन्होंने कहा की कोलार को हमने अलग से तहसील कार्यालय , सब्जी मंडी, तीन पुल , सडको – पार्को ,शासकीय कॉलेज, स्ट्रीट लाइट सहित अनेक विकास कार्यो के माध्यम से हमने कोलार की जनता जनार्दन के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है ! विधायक शर्मा ने कहा की आप सभी के सहयोग से हम कोलार को सम्रद्ध शाली बनाने की दिशा में काम करेंगे ! आगामी दिनों में हम विकास के साथ साथ कोलार में रोजगार एवं यातायात की सुगमता के क्षेत्र में व्यापक काम करेंगे , कोलार को सम्रद्ध शाली बनाने के लिए अल्ट्रा मोर्डेन टाउन के रूप में कोलार को विकसित किया जायेगा !
विधायक रामेश्वर शर्मा ने सर्वधर्म, दामखेडा से जनसंपर्क की शुरुआत की जिसके बाद वह मामा होटल, कंट्रोल की दुकान, सपना मालवीय का घर, धोबी मोहल्ला, राकेश मिश्रा जी का घर, शासकीय विद्यालय दामखेड़ा, दुर्गा मंदिर सर्वधर्म ए सेक्टर, खाटू श्याम मंदिर, विशाल मेगा मार्ग, कल्पना चावला पार्क, सांची प्वाइंट बी सेक्टर, दामखेड़ा बी सेक्टर, अपना घर आश्रम, सुख शांति अपार्टमेंट, शालीमार पार्क, शालीमार गार्डन, खादिम शोरूम, जानकी फारच्यून स्टेट, पैलेस आर्चेड 1, 2, अमरनाथ उत्तर दक्षिण, फाच्र्यन इनक्लेव, नेताजी हिल्स/सी.आई. पार्क, सर्वधर्म डी सेक्टर, अम्बेडकर नगर, पार्वती नगर, सांईनाथ, महाबली, मंदाकिनी चौराहा 1, 2, भूमिका रेसीडेंसी, शिर्डीपुरम ए एवं बी सेक्टर, अल्टीमेट कैम्पस, सागर प्रीमियम टावर, सिग्नेचर रेसीडेन्सी, जे.के. टाउन, कावेरी सोसायटी, सर्वधर्म सी सेक्टर हनुमान मंदिर, सर्वधर्म सी सेक्टर उत्तर, सूर्या कालोनी, शिवा स्टेट, अभिषेक फूल भंडार, गणपति इनक्लेव, यशोदा परिसर, बीमा कुंज, क़्वालिटी होम्स, बंजारी ए सेक्टर, बंजारी चौराहा (होंडा शोरूम), बंजारी गांव, शगुन होटल डी.के.-2,स्वपनिल नर्सरी, डी.के.-3, टेस्ट आफ इंडिया डी.के.-5, दानिश चौराहा, डी.के.-3 सिद्धांता हास्पिटल, डी.के.-3 सिद्धांता के पीछे, विक्रमादित्य कालेज, बंजारी सी. सेक्टर /डी.के.-2, गुड शेफर्ड, आशीर्वाद कालोनी, कान्हाकुंज फेस-1, कान्हाकुंज फेस-2, भोपा नगरी, अकबरपुर, कोलार थाना, सी.आई. पार्क, विनीतकुंज, राजहर्ष बी सेक्टर, सर्वजन, शिवालय, गिरधर परिसर, क्वालिटी पैराडाईस, कस्टम कालोनी, बंजारी डी-सेक्टर, वार्ड 83 के पास पाल का घर, राजहर्ष एफ से0 पटेल आटा चक्की, एच-सेक्टर शोभा सिकरवार, निर्मला देवी गेट, गोकुल डेयरी, ललिता नगर मार्केट, कटियार मार्केट, ओम नगर, सस्ता भंडार से साहू आटा चक्की, अब्बास नगर, बांसखेड़ी – 1, 2, सुमित्रा परिसर, सौम्या कालोनी, 610 क्वाटर, 40 झुग्गी,नहर से साहू आटा चक्की, औनेक्स पैलेस, राजकमल स्कूल के पास, आम्र स्टेट, ललिता नगर फाईन एवेन्यु फेस-2, ललिता नगर से फाईन फेस-1, वरूण नगर, सौरभ नगर, स्वागत बंगले, गरीब नगर, वन्दना नगर, गेहूँखेड़ा, अमराई, रायल भगवान स्टेट, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, प्रियंका नगर (पी.जे.जी.एच.के. सेक्टर), प्रियंका नगर हनुमान मंदिर, फाईन फेस 3, जानकी परिसर 81, आम्रविहार 81, डी.के. हनी होम्स 81, आम्रविहार फेस-3, 83, ,गिरधर परिसर 83 सहित अन्य क्षेत्रो में जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया !
ये रहे उपस्थित
MIC सदस्य भूपेंद्र माली , पार्षद रविन्द्र यति , पार्षद पवन बोराना , मंडल अध्यक्ष बी एस वाजपेयी, मंडल महामंत्री, मनोहर मीना, प्रदीप पाटीदार, सुनील अहिरवार ,सतीश वर्मा , कुसुम, शर्मा , गीता मिश्रा, अमित शुक्ला,ज्योति मिश्र ,संजीव मिश्रा, विश्वनाथ मीना, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
सोमवार को संत हिरदाराम नगर में होगा जनसम्पर्क :-
सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा संत हिरदाराम नगर के नई बस्ती भैंसाखेड़ी, भैंसाखेड़ी, बैरागढ़ गांव चैक पर नुक्कड़ सभा, आदर्श नगर, शिखर होटल के पीछे परिवार होम्स, लेक सिटी होम्स का चैराहा, ईश्वर देवी जी की धर्मशाला, सीहोर नाका, मयूर गार्डन, कुम्हार मोहल्ला, तुलसी हार्डवेयर, शील निकेतन स्कूल के पास, फाटक रोड के निवासी, सी.आर.पी. सांची पार्लर, सी.आर.पी.ए-13, सी.आर.पी.ए-15, गुरूद्वारे पर स्वागत, मोची मोहल्ला, तनुराम सम्माधी, स्टेशन रोड, वर्षा स्वीट्स, अन्नापूर्ण लाॅज, रेम्बो टेलर, दौलतराम धर्मशाला,धोबी घाट, हनुमान मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, भागवत कथा स्थल, धोबी घाट, कांजी हाऊस, नुक्कड़ वाली माता मंदिर, बी-वार्ड चैराहा, सेवा सदन, अन्नदपुर दरबार, पूज्य सिंधी पंचायत, नव युवक सभा, पूजाराज लाॅज, राजा टैक्सटाईल्स,नेहरू मार्केट, संत मेडिकल, पर्दा संसार, जैन मंदिर, ए-वार्ड स्टेण्ड बैंक, पुलिस चैकी आदर्श मार्ग चैक, के-7, शालिनी स्कूल, संस्कार स्कूल (भोजन), वृद्धाश्रम, लक्ष्मण नगर सोसाइटी, बूढ़ाखेड़ा, गुड्डू जी की होटल, आनन्द मयी आश्रम, ओल्ड डेयरी फार्म, राहुल नगर मंदिर, राहुल नगर, श्रद्धाविहार, राम मंदिर चैराहा, राम मंदिर से होते हुए बेहटा गांव के अन्दर सें होते हुए गणेश मंदिर, शासकीय स्कूल के पास, टेऊराम आश्रम, साधू वासवानी जी का लाॅज, पम्प हाउस के पास से गेंदा मांझी जी की गली से होते हुए सुभाष मांझी जी की दुकान पर, हरिओम रेस्टोरेन्ट, संजय नगर मंदिर, लीला राजपूत जी की गली से होते हुए संजय नगर महाकालेश्वर मंदिर, फूल वाला चैराहा, मार्केट, इन्द्र नगर, इन्द्रा नगर से होते हुए राजेन्द्र नगर जितेन्द्र मेहरा जी के मकान के सामने से आरा मशीन रोड, बाबा गोविन्द राम दरबार, वाल्मिकी मंदिर पर, 12 दुकान के पास, आदर्श मार्ग चैराहा, बैंक आॅफ बड़ौदा, पुराना पोर आॅफिस, विक्रमादित्य डेयरी, आकाश मार्ट,आरती माॅल, मिनी मार्केट चैराहा, चल चैराहा, सर्राफा मार्केट, डाॅ. भम्भानी पोस्ट आॅफिस, बाबा इलेक्ट्रीकल्स, झूलेलाल मंदिर, माता मंदिर झूलेलाल मंदिर के पास, झूलेलाल मंदिर रोड पर लाईफ लाईन स्कूल, गिदवानी पार्क हनुमान मंदिर,प्रेमप्रकाश टेन्ट, डेटानी वाले मार्ग से होते हुए आरा मशीन रोड पर, बाबा रामदेव मंदिर चैराहा पर स्वागत, लक्ष्मण लाॅज, काली माता मंदिर, शंकर होटल सहित अन्य क्षेत्रो में जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे |